रिम्स के कुछ विभाग सदर अस्पताल स्थानांतरित करने की मांग
फोटो सुनीलराज्यपाल से मिला झारखंड नागरिक प्रयास का प्रतिनिधिंडलसंवाददाता रांचीझारखंड नागरिक प्रयास के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मिल कर रिम्स के कुछ विभागों को सदर अस्पताल स्थानांतरित करने व इसे सरकार द्वारा संचालित किये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में 150 – 200 बेड की व्यवस्था भी करायी […]
फोटो सुनीलराज्यपाल से मिला झारखंड नागरिक प्रयास का प्रतिनिधिंडलसंवाददाता रांचीझारखंड नागरिक प्रयास के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मिल कर रिम्स के कुछ विभागों को सदर अस्पताल स्थानांतरित करने व इसे सरकार द्वारा संचालित किये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में 150 – 200 बेड की व्यवस्था भी करायी जाये. इससे रिम्स में मरीजों की भीड़ कम होगी. उन्होंने कहा कि यूपी के नोएडा में सरकार द्वारा संचालित भीमराव आंबेडकर मल्टी स्पेशियालिटी अस्पताल एक उदाहरण बन सकता है, जहां रजिस्ट्रेशन फीस मात्र एक रुपया है, ओपीडी में अनुभवी डॉक्टर हैं, मुफ्त पैथोलॉजी टेस्ट होती है व मुफ्त दवाएं मिलती हैं. मात्र सौ रुपये में अल्ट्रासाउंड किया जाता है. वहां की साफ – सफाई चार सितारा होटलों जैसी है. प्रतिनिधिमंडल में पीपी वर्मा, डॉसुनीता कुमारी, अमृतेश पाठक, वशिष्ट तिवारी शामिल थे.