सीएम सात को प सिंहभूम में चौपाल लगायेंगे

प सिंहभूम के किसी गांव में रात बिताने की है योजनावरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास संताल-परगना के बाद कोल्हान प्रमंडल में गांव चौपाल लगायेंगे. सात व आठ जून को वह प सिंहभूम जायेंगे. चाईबासा के नोवामुंडी सड़क का उदघाटन करेंगे. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे. सात को ही वह प सिंहभूम जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 10:04 PM

प सिंहभूम के किसी गांव में रात बिताने की है योजनावरीय संवाददातारांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास संताल-परगना के बाद कोल्हान प्रमंडल में गांव चौपाल लगायेंगे. सात व आठ जून को वह प सिंहभूम जायेंगे. चाईबासा के नोवामुंडी सड़क का उदघाटन करेंगे. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे. सात को ही वह प सिंहभूम जिले के किसी दूरस्थ गांव में चौपाल लगाना चाहते हैं. सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा रात्रि विश्राम शहर में करने का सुझाव दिया गया है. हालांकि सीएम किसी गांव में ही रात्रि विश्राम करना चाहते हैं. फिलहाल चाईबासा में सीएम कहां रुकेंगे यह अभी तय नहीं हो सका है. आठ जून को सीएम कोल्हान प्रमंडल की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में कोल्हान प्रमंडल के तमाम अधिकारी व राज्य सरकार के वरिष्ठ सचिव भी उपस्थित रहेंगे. आठ जून को देर शाम सीएम रांची लौट आयेंगे.सीएम आज कई विभागों की समीक्षा करेंगेमुख्यमंत्री दो जून को आपदा प्रबंधन विभाग व परिवहन विभाग की समीक्षा करेंगे. सीएम दुमका में तारामंडल निर्माण के लिए एमओयू भी करेंगे. दिन के चार बजे से कैबिनेट की बैठक होगी.

Next Article

Exit mobile version