सम्मानित किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले
चान्हो़ टांगर स्थित मदरसा जामिया अरबिया मदीनतुल उलुम मे सोमवार को वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया़ मौके पर मुख्य अतिथि लखनऊ के मौलाना हारून रशीद ने मदरसा के टॉपर सुफिया परवीन, शहनाज परवीन व अन्य बच्चे-बच्चियों को सम्मानित किया़ इस दौरान उन्होंने आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ मदरसे […]
चान्हो़ टांगर स्थित मदरसा जामिया अरबिया मदीनतुल उलुम मे सोमवार को वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया़ मौके पर मुख्य अतिथि लखनऊ के मौलाना हारून रशीद ने मदरसा के टॉपर सुफिया परवीन, शहनाज परवीन व अन्य बच्चे-बच्चियों को सम्मानित किया़ इस दौरान उन्होंने आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ मदरसे में बच्चों ंको दी जा रही तालीम की सराहना की. कहा : प्रतिस्पर्द्घा के इस दौर र्मं हर तालिमी एदारे के लिए इस तरह की शिक्षा प्रणाली बेहद जरूरी है़ मौके पर नाजिम तजम्मुल हुसैन, मौलाना इसहाक, तजम्मुल नदवी, मौलाना याकूब, मौलाना इमामुद्दीन, मौलाना अबुल कलाम, हाफिज अजमल व मास्टर कलीम सहित अन्य मौजूद थे़