युवक ने फांसी में लटक कर दी जाना
रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र एकता नगर निवासी युवक शशि भूषण ने सोमवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव मफलर के सहारे पंखे पर लटका मिला. घटना को जगन्नाथपुर थाना में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार शशि भूषण के भाई मणि भूषण ने पुलिस ो बताया कि मणि […]
रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र एकता नगर निवासी युवक शशि भूषण ने सोमवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव मफलर के सहारे पंखे पर लटका मिला. घटना को जगन्नाथपुर थाना में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार शशि भूषण के भाई मणि भूषण ने पुलिस ो बताया कि मणि गत चार दिन पूर्व पिता से मिलने सीतामढ़ी गया था. सोमवार को जब वह वापस आया, तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है. खिड़की से अंदर झांक कर देखने पर पता चला कि उसके भाई ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.