चाईबासा में 1700 करोड़ का सीमेंट प्लांट लगेगा

सुनील चौधरी रांची : चाईबासा के हाटगम्हरिया रोड के पास आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट अपना प्लांट लगायेगी. इसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी है. राज्य सरकार के साथ दो जून को एमओयू होगा. प्लांट की क्षमता दो मिलियन टन प्रति वर्ष की होगी. कंपनी इसमें 1700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 5:58 AM
सुनील चौधरी
रांची : चाईबासा के हाटगम्हरिया रोड के पास आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट अपना प्लांट लगायेगी. इसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी है. राज्य सरकार के साथ दो जून को एमओयू होगा. प्लांट की क्षमता दो मिलियन टन प्रति वर्ष की होगी. कंपनी इसमें 1700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. झींकपानी में एसीसी के सीमेंट प्लांट से कुछ ही दूरी पर इसे लगाने का प्रस्ताव है.
दो हजार लोगों को रोजगार के अवसर : कंपनी के जीएम मो रजा ने बताया : प्लांट के लिए स्थल चिह्न्ति कर लिया गया है. प्लांट लगने से दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. प्लांट के लिए कुल 80 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी. इसमें टाउनशिप भी बसेगा.
लाइन स्टोन माइन की नीलामी में भाग लेगी कंपनी : मो रजा ने बताया : कंपनी काफी दिनों से प्रयासरत थी. लाइम स्टोन के लिए माइन चिह्न्ति कर आवेदन दिये गये थे. इसी दौरान केंद्र सरकार का अध्यादेश आया कि अब नीलामी से ही माइन मिल सकती है. लाइम स्टोन माइन के लिए जब भी नीलामी होगी, कंपनी उसमें हिस्सा लेगी. कंपनी झारखंड के विकास में सहयोगी बनना चाहती है. स्थानीय लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखा जायेगा.
– आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट करेगी निवेश
– आज होगा एमओयू
‘‘अल्ट्राटेक कंपनी ने सीमेंट प्लांट लगाने के लिए एमओयू का आवेदन दिया था. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो जून को एमओयू के लिए सहमति दी गयी है. इसी दिन राज्य सरकार और कंपनी के बीच एमओयू होगा.
के रवि कुमार, उद्योग निदेशक

Next Article

Exit mobile version