मेदिनीनगर बना नगर निगम
रांची : राज्य सरकार ने मेदिनीनगर नगर परिषद को नगर निगम (बृहत्तर शहरी क्षेत्र) घोषित कर दिया है. नगर निगम में शहर के आसपास के नौ राजस्व ग्राम जोड़े गये हैं. इन नौ राजस्व ग्राम में निमिया, बजराहा, बैरिया, सुदना सिटी, सुदना सिटी वार्ड संख्या-0001, बारालोटा सिटी, बारालोटा सीटी वार्ड संख्या-0001, रेड़मा सिटी व रेड़मा […]
रांची : राज्य सरकार ने मेदिनीनगर नगर परिषद को नगर निगम (बृहत्तर शहरी क्षेत्र) घोषित कर दिया है. नगर निगम में शहर के आसपास के नौ राजस्व ग्राम जोड़े गये हैं. इन नौ राजस्व ग्राम में निमिया, बजराहा, बैरिया, सुदना सिटी, सुदना सिटी वार्ड संख्या-0001, बारालोटा सिटी, बारालोटा सीटी वार्ड संख्या-0001, रेड़मा सिटी व रेड़मा सिटी वार्ड संख्या-0001 शामिल हैं.
नगर विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर इसके लिए आपत्तियां आमंत्रित की हैं. आपत्ति या प्रस्ताव 30 दिनों में पलामू के उपायुक्त कार्यालय में दिया जा सकता है. आपत्तियों पर विचार कर इसके निष्पादन के लिए कार्रवाई की जायेगी.
सरकार ने सिमडेगा नगर पंचायत को सिमडेगा नगर परिषद के रूप में उत्क्रमित कर दिया है. वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों को आधार बनाते हुए संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
बताया गया है कि जनसंख्या में प्रकाशित आंकड़ों के आधार पर निकायों के पुनर्गठन का प्रावधान है. सरकार ने सरायकेला के चांडिल और कपाली को नगर पंचायत बनाया है.
कपाली और तामूलिया को मिला कर नगर पंचायत बनाया है. जबकि चांडिल, रूचाप, गांगूडीह, शहरबेड़ा, कदमडीह, सिकली एवं लेंगडीह को मिला कर नगर पंचायत घोषित किया गया है. 30 दिनों के अंदर आपत्तियां आमंत्रित की गयी हैं.