मोबाइल नेटवर्क से परेशान हैं उपभोक्ता
रांची : राजधानी के मोबाइल फोन ग्राहक कॉल ड्रॉप, खराब नेटवर्क, धीमा इंटरनेट आदि की समस्या से परेशान हैं. लगभग हर कंपनी के नेटवर्क का हाल एक जैसा ही है. बीएसएनएल, रिलायंस, डोकोमो, एयरटेल समेत अन्य कंपनियों में यह समस्या आम है. राजधानी के लगभग सारे इलाकों में लोगों कोयह परेशानी हो रही है. कहीं […]
रांची : राजधानी के मोबाइल फोन ग्राहक कॉल ड्रॉप, खराब नेटवर्क, धीमा इंटरनेट आदि की समस्या से परेशान हैं. लगभग हर कंपनी के नेटवर्क का हाल एक जैसा ही है. बीएसएनएल, रिलायंस, डोकोमो, एयरटेल समेत अन्य कंपनियों में यह समस्या आम है. राजधानी के लगभग सारे इलाकों में लोगों कोयह परेशानी हो रही है. कहीं किसी कंपनी का नेटवर्क कमजोर है, तो कहीं दूसरी कंपनियों का नेटवर्क खस्ताहाल है.
कंपनियां 3जी सर्विस देने की बात कह पैसे वसूल रही हैं, लेकिन अभी भी पूरे शहरी क्षेत्र में नेटवर्क नहीं उपलब्ध कराया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी बुरे हैं. बड़ी विडंबना यह है कि कंपनियां दावा तो अब 4जी सेवा का करने लगी हैं, लेकिन अभी भी रांची के लोग 2जी की भी सही सर्विस नहीं मिल पा रही है.
बीटीएस बढ़ाने की जरूरत
मोबाइल कंपनियों द्वारा जिस तेजी से ग्राहक बढ़ाये गये हैं, उस तेजी से टावर नहीं लगाये गये हैं. इससे नेटवर्क में कंजेशन आ जाता है. इस कारण कॉल लगाने में परेशानी के साथ ही कॉल ड्रॉप की समस्या भी सामान्य होती जा रही है.
इसी के कारण लोगों को इंटरनेट भी पूरी स्पीड से नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के अनुसार राजधानी में अभी 1127 बीटीएस हैं. जबकि जानकारों का मानना है कि जितने कनेक्शन राजधानी में हैं कम से कम 3000 से ज्यादा बीटीएस होने जरूरी हैं. ऐसा नहीं होने से मोबाइल उपभोक्ताओं को समस्या हो रही है.