भोपाल आइइएस ग्रुप व प्रभात खबर द्वारा स्कॉलरशिप टेस्ट में सफल
आरकेसी क्लासेस में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
रांची : भोपाल आइइएस ग्रुप व प्रभात खबर की ओर से आयोजित स्कॉलरशिप टेस्ट के विजेताओं को सोमवार को पुरस्कृत किया गया. इस ग्रुप का भोपाल में अपना इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज सहित अन्य शिक्षण केंद्र हैं.
पिछले पंद्रह सालों से यहां के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन होता आया है. देश के कई प्रमुख कंपनियों व संस्थानों में यहां के विद्यार्थी कार्यरत है. निवारणपुर स्थित आरकेसी क्लासेस परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इंजीनियरिंग के लिए ली गयी परीक्षा में वाहिद को पहला पुरस्कार मिला. उन्हें लैपटॉप दिया गया.
दूसरे स्थान पर रही चाहत परवीन को स्मार्ट फोन और तीसरे स्थान पर रही सोनाली सोनू को मोबाइल फोन दिया गया. इसके अलावा डिप्लोमा में स्वाति कुमारी सिंह को पहला स्थान मिला है.
इन्हें मोबाइल फोन दिया गया. जमशेदपुर की अर्पणा कुमारी सहित अन्य को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. सभी विद्यार्थी पुरस्कार पाकर काफी खुश थे. कई विद्यार्थियों के माता पिता भी समारोह में शामिल होने आये थे. संस्थान के सहायक प्रोफेसर सोनू लाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थियों का हौसला काफी बढ़ता है. कार्यक्रम में संस्थान के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
इंजीनियर बनना चाहते हैं वाहिद
परीक्षा में पहला स्थान मिलने से वाहिद काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्हें लैपटॉप मिला है. उन्होंने कहा कि वे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनना चाहते है. उन्हें 12 वीं की परीक्षा में 76.6 प्रतिशत अंक मिले हैं.
आइएएस बनना चाहती है चाहत
परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करनेवाली चाहत ने कहा कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनेगी. इसके बाद वे आइएएस बनना चाहती हैं. उनके पिता की एक छोटी दुकान है. मां नीलम आंगनबाड़ी सेविका है.
इंजीनियर बनने की तमन्ना है अर्पणा की
टाटा निवासी अर्पणा कुमारी ने कहा कि वे आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है. प्लस टू की पढ़ाई जमशेदपुर में ही करेंगी. उन्होंने कहा कि कठिन मेहनत से सब कुछ आसान हो जाता है.