पूर्व मंत्री एनोस एक्का को जमानत

रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में सोमवार को पूर्व मंत्री एनोस एक्का की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुनने के बाद याचिका स्वीकार कर ली. प्रार्थी एनोस एक्का को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी गयी. बताया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 6:24 AM
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में सोमवार को पूर्व मंत्री एनोस एक्का की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुनने के बाद याचिका स्वीकार कर ली.
प्रार्थी एनोस एक्का को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी गयी. बताया गया कि जमानत मिलने के बाद भी एनोस एक्का जेल से बाहर नहीं निकल पायेंगे. फिलहाल उन्हें दूसरे मामले में जेल में ही रहना पड़ेगा.
गौरतलब है कि प्रार्थी एनोस एक्का ने जमानत याचिका दायर की थी. खूंटी लोकसभा क्षेत्र कीप्रत्याशी रही दयामनी बारला ने प्रत्याशी एनोस एक्का के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के नाम पर धमकाने, प्रचार रोकने व मारपीट करने का आरोप लगाया था.

Next Article

Exit mobile version