जिला योजना समितियों का पुनर्गठन
रांची : झारखंड सरकार ने जिला योजना समितियों का पुनर्गठन कर दिया है. झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 के तहत जिला योजना समिति का गठन किया गया है. इसके तहत सभी मंत्रियों को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंपा गया है. सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना समेत गजट का प्रकाशन भी कर दिया […]
रांची : झारखंड सरकार ने जिला योजना समितियों का पुनर्गठन कर दिया है. झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 के तहत जिला योजना समिति का गठन किया गया है. इसके तहत सभी मंत्रियों को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंपा गया है. सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना समेत गजट का प्रकाशन भी कर दिया गया है. ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को रांची, धनबाद और गिरिडीह जिले का प्रभार सौंपा गया है.
नगर विकास मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को देवघर, गोड्डा और सरायकेला खरसावां, खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मंत्रलय के मंत्री सरयू राय को रामगढ़, हजारीबाग और लातेहार तथा स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को गुमला, सिमडेगा और चतरा जिले की जवाबदेही सौंपी गयी है. अन्य मंत्रियों को दो-जो जिलों का प्रभार सौंपा गया है.
कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी को लोहरदगा और बोकारो, जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को पाकुड़ और साहेबगंज, श्रम मंत्री राज पालिवार को पलामू और गढ़वा, मानव संसाधन मंत्री नीरा यादव को पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, कृषि मंत्री रणधीर सिंह को कोडरमा और खूंटी तथा राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी को दुमका और जामताड़ा जिले का प्रभार सौंपा गया है.