रांची: राज्य में मैट्रिक पास करनेवाली छात्राओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले सात वर्षो में मैट्रिक पास करनेवाली छात्राओं की संख्या में लगभग एक लाख की बढ़ोतरी हुई है. राज्य के आधा दर्जन जिलों में मैट्रिक परीक्षा पास करनेवाली छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है. वर्ष 2007 में 1,05,335 छात्राएं परीक्षा में सफल हुई थीं.
वर्ष 2013 में मैट्रिक पास करनेवाली छात्राओं की संख्या बढ़ कर 1,60,695 हो गयी है. एक ओर छात्रओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर छात्राओं के पढ़ने के लिए राज्य में महिला कॉलेज नहीं है. मैट्रिक पास 1,60,695 छात्राओं के पढ़ने के लिए मात्र 45,248 हजार सीट है.
राज्य में मात्र एक दर्जन अंगीभूत महिला कॉलेज है. राज्य गठन के बाद से अब तक एक भी सरकारी महिला कॉलेज नहीं खुला है. एक लाख 15 हजार छात्राओं के पढ़ने के लिए गल्र्स स्कूल-कॉलेज नहीं है. छात्राओं को मजबूरी में को-एजुकेशन वाले कॉलेजों में नामांकन लेना पड़ता है.