2017-18 से पेंशन लेनेवालों की संख्या जमा करनेवालों से हो जायेगी अधिक
रांची : कोल इंडिया का मानना है कि 2017-18 के बाद पेंशन लेनेवालों की संख्या जमा करनेवालों से अधिक हो जायेगी. कंपनी में हर साल औसतन 15 हजार कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक ने सीएमपीएफ (कोल माइन्स प्राइवेट फंड ऑगरेनाइजेशन) के सदस्यों को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि […]
रांची : कोल इंडिया का मानना है कि 2017-18 के बाद पेंशन लेनेवालों की संख्या जमा करनेवालों से अधिक हो जायेगी. कंपनी में हर साल औसतन 15 हजार कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक ने सीएमपीएफ (कोल माइन्स प्राइवेट फंड ऑगरेनाइजेशन) के सदस्यों को यह जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि 15 हजार कर्मी अधिक वेतनमान के साथ रिटायर हो रहे हैं. सात हजार लोगों की नयी नियुक्ति हो रही है. नियुक्ति के समय इनका बेसिक स्केल होता है. इस कारण पेंशन फंड में इनका योगदान काफी कम होता है. निदेशक कार्मिक ने जानकारी दी है कि अधिकारियों के 2007 के वेतन समझौते और कर्मियों के जेबीसीसीआइ-9 के वेतन समझौते के कारण कर्मियों के वेतन काफी हो गये हैं.
इस कारण सेवानिवृत्त के समय उनको ज्यादा पेंशन देना पड़ रहा है. उन्होंने जेबीसीसीआइ स्टैंडराइजेशन कमेटी को यह भी जानकारी दी है कि सरकार इसको मजबूत करने में सहयोग करने को तैयार नहीं है.