एनएसयूआइ अध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए छापा
रांची : कोतवाली थाना की पुलिस ने मंगलवार को एनएसयूआइ के अध्यक्ष मो शहबाज की गिरफ्तारी के लिए विश्वविद्यालय परिसर में छापेमारी की, लेकिन पुलिस को मो शहबाज नहीं मिला. जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना में मो शहबाज के खिलाफ कांड संख्या 761/13 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज है. प्राथमिकी में विवि के कुलपति का घेराव […]
रांची : कोतवाली थाना की पुलिस ने मंगलवार को एनएसयूआइ के अध्यक्ष मो शहबाज की गिरफ्तारी के लिए विश्वविद्यालय परिसर में छापेमारी की, लेकिन पुलिस को मो शहबाज नहीं मिला. जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना में मो शहबाज के खिलाफ कांड संख्या 761/13 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज है.
प्राथमिकी में विवि के कुलपति का घेराव कर हंगामा करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है. प्राथमिकी में ऋषिकेश और शाहिद के नाम भी शामिल हैं. मो शहबाज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने न्यायालय से वारंट लिया था. लेकिन नहीं मिलने पर पुलिस ने न्यायालय में वारंट वापस कर उसके खिलाफ इश्तेहार जारी करने के लिए आवेदन दिया है.
पुलिस को मंगलवार के दिन शहबाज के विश्व विद्यालय परिसर में आने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर छापेमारी की गयी. पुलिस के अनुसार प्राथमिकी में शहबाज के अलावा जिन लोगों के नाम हैं. अभी उनके नाम और पता का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए भी वारंट लिया जायेगा.