profilePicture

JHARKHAND LIVE : आज शाम पांच बजे तक की झारखंड की प्रमुख खबरें पढने के लिए यहां क्लिक करें

5.15 PM रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का कल संताल परगना दौरा. रेल परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उदघाटन. 5. 1.0 PM डीआइजी तदाशा मिश्र ने हजारीबाग गोलीकांड पर प्रेस कान्फ्रेंस की. उन्होंने कहा अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है. उन्होंने इस संबंध में उठाये जाने वाले कदमों व अपराध नियंत्रण की कोशिशों पर पत्रकारों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:27 AM
an image
5.15 PM
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का कल संताल परगना दौरा. रेल परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उदघाटन.
5. 1.0 PM
डीआइजी तदाशा मिश्र ने हजारीबाग गोलीकांड पर प्रेस कान्फ्रेंस की. उन्होंने कहा अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है. उन्होंने इस संबंध में उठाये जाने वाले कदमों व अपराध नियंत्रण की कोशिशों पर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.
12 : 58 PM

हजारीबाग : सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड मामले में पुलिस आरोपी विकास तिवारी के पिता से पूछताछ कर रही है.

10 : 49 AM

मुख्‍यमंत्री रघुवर दास आज भुवनेश्‍वर के लिए सेवा विमान से रवाना हुए है. वे कोलकाता होते हुए वहां जायेंगे, जहां एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

10 : 47 AM

गुमला में आज मुख्‍य सचिव और डीजीपी की बैठक होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आलाधिकारियों की बैठक में विशुनपुर के बनारी में विकास योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.

08 : 24 AM

गुमला में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना हुई है. युवक शादी से लौट रहा था.

08: 15 AM

खूंटी में वज्रपात से दो लोगों की मौत

Next Article

Exit mobile version