profilePicture

पीक ऑवर में टैंकरों के प्रवेश पर रोक

रांची: राजधानी के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक विभाग की ओर से रूट परिवर्तित किये गये हैं. 11 मई से पीक ऑवर में शहर में पेट्रोल या डीजल टैंकरों का प्रवेश नहीं हो सकेगा. साथ ही 11 ट्रैफिक पोस्ट पर पुलिसकर्मी दो शिफ्टों में काम करेंगे. उनकी डय़ूटी सुबह छह बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

रांची: राजधानी के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक विभाग की ओर से रूट परिवर्तित किये गये हैं. 11 मई से पीक ऑवर में शहर में पेट्रोल या डीजल टैंकरों का प्रवेश नहीं हो सकेगा. साथ ही 11 ट्रैफिक पोस्ट पर पुलिसकर्मी दो शिफ्टों में काम करेंगे. उनकी डय़ूटी सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक होगी. यह जानकारी ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने दी.

उन्होंने कहा कि नामकुम डिपो से निकलनेवाले पेट्रोल टैंकरों को शनिवार से दिन के 1.30 बजे से 5.30 बजे तक शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. खूंटी, सिमडेगा, चतरा, पलामू, लोहरदगा, गुमला व गढ़वा जानेवाले टैंकरों का परिचालन नामकुम से रिंग रोड तुपुदाना होते हुए होगा.

वहीं रामगढ़ की ओर जानेवाले वाहन नामकुम से टाटीसिलवे, खेल गांव होते हुए एनएच-33 यानि रामगढ़ रोड में प्रवेश करेंगे. शहर में प्रवेश करने वाले टैंकर नामकुम से कांटाटोली होते हुए प्रवेश करेंगे. चुटिया से रामगढ़ रोड की ओर जाने वाले टैंकर चुटिया से मुंडा चौक (सिरमटोली चौक), बहुबाजार, कांटाटोली, बूटी मोड़ होते हुए रामगढ़ की ओर जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version