क्षेत्र के विकास के लिए बना है एक्शन प्लान : गौबा
बिशुनपुर: बनालात एक्शन प्लान के तहत 31 गांव में होनेवाले विकास कार्यो के सफल क्रियान्वयन को लेकर मुख्य सचिव राजीव गौबा ने बुधवार को बनारी गांव में बैठक की. मुख्य सचिव के साथ डीजीपी डीके पांडेय, एडीजे एसएन प्रधान, डीआइजी अरुण कुमार सिंह सहित कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल थे. हेलीकॉप्टर से बिशुनपुर पहुंचने के […]
हेलीकॉप्टर से बिशुनपुर पहुंचने के बाद मुख्य सचिव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बनारी स्थित सीआरपीएफ कैंप ले जाया गया. जहां उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने बताया कि झारखंड में 10 अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र हैं. इसके समुचित विकास के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है. क्षेत्र की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि सहित तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा में स्वीकृत योजनाओं पर प्राथमिकता के आधार पर काम होगा. प्लान के तहत जोरी पुल व सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी गयी है. जोरी नदी पर पुल व सड़क बनने से हजारों ग्रामीणों को लाभ होगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्लान के तहत क्षेत्र के विकास के लिए जो कमियां रह गयी हैं, उन कमियों पर भी ध्यान केंद्रित करें. बैठक में गुमला डीसी गौरी शंकर मिंज, एसपी भीमसेन टुटी सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे.