पुंदाग में नाबालिग की करायी जा रही थी शादी
रांची: पुदांग के बगीचा टोली में बुधवार को एक नाबालिग (15 वर्ष) का विवाह राजेश साहू नामक एक 25 वर्षीय युवक से कराया जा रहा था. जानकारी मिलने पर दीया सेवा संस्थान के बैजनाथ ने इसकी सूचना सिटी एसपी डॉ जया राय और बाल संरक्षण आयोग को दी. एसपी के निर्देश पर पुदांग ओपी की […]
रांची: पुदांग के बगीचा टोली में बुधवार को एक नाबालिग (15 वर्ष) का विवाह राजेश साहू नामक एक 25 वर्षीय युवक से कराया जा रहा था. जानकारी मिलने पर दीया सेवा संस्थान के बैजनाथ ने इसकी सूचना सिटी एसपी डॉ जया राय और बाल संरक्षण आयोग को दी.
एसपी के निर्देश पर पुदांग ओपी की पुलिस बगीचा टोली पहुंची और नाबालिग की हो रही शादी को रोका. बाद में बाल संरक्षण आयोग के संजय मिश्र ने नाबालिग को शेल्टर होम पहुंचाया. बैजनाथ के अनुसार लड़की बानो के हरदा गांव की है.
उसने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से इसी वर्ष मैट्रिक पास की है. उसे बानो से लेकर उसकी बुआ शादी करवाने बगीचा टोली पहुंची थी. बैजनाथ ने बताया कि हल्दी की रस्म पूरी हो चुकी थी, सिर्फ शादी होनी बाकी थी. नाबालिग को बाल विवाह कानून के बारे समझाया गया. नाबालिग ने बताया कि उसे कानून के बारे जानकारी नहीं थी. परिजनों के कहने पर वह शादी के लिए तैयार हुई थी.