निगम बनायेगा 107 नये बस पड़ाव

रांची : पिस्का मोड़ बस स्टैंड से धुर्वा बस स्टैंड के बीच चलने वाली सिटी बस सेवा को दुरुस्त किया जायेगा. बस अपने निर्धारित स्थल पर रुके इसके लिए इस रूट पर 107 बस पड़ावों का निर्माण किया जायेगा. नगर निगम द्वारा इसके लिए जगह चिह्न्तिकरण का काम किया जा रहा है. उक्त निर्णय गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 5:49 AM
रांची : पिस्का मोड़ बस स्टैंड से धुर्वा बस स्टैंड के बीच चलने वाली सिटी बस सेवा को दुरुस्त किया जायेगा. बस अपने निर्धारित स्थल पर रुके इसके लिए इस रूट पर 107 बस पड़ावों का निर्माण किया जायेगा. नगर निगम द्वारा इसके लिए जगह चिह्न्तिकरण का काम किया जा रहा है. उक्त निर्णय गुरुवार को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
बैठक में आयुक्त ने पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे इन सड़कों पर जहां भी नाली का निर्माण करा रहे हैं, उन स्थलों पर देखें कि कहां-कहां पर सिटी बसों के लिए पड़ाव किया जा सकता है. बैठक में उप नगर आयुक्त राजेश कुमार, केएम ट्रैवल्स के संचालक किशोर मंत्री आदि उपस्थित थे. बैठक में नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द 20 सिटी बसों का मरम्मत कार्य भी कराया जाये.

Next Article

Exit mobile version