13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात लाख बच्चों का हुआ नामांकन

स्कूल चलें अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों का दिख रहा असर पहली बार विद्यालय से लेकर राज्य स्तर तक हुई खेलकूद प्रतियोगिता रांची : मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा गत छह माह में कई ऐसे कार्यक्रम व योजनाएं शुरू की गयीं,जो राज्य गठन के बाद पहली बार हुई है. शिक्षा विभाग के प्रयास का असर भी […]

स्कूल चलें अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों का दिख रहा असर
पहली बार विद्यालय से लेकर राज्य स्तर तक हुई खेलकूद प्रतियोगिता
रांची : मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा गत छह माह में कई ऐसे कार्यक्रम व योजनाएं शुरू की गयीं,जो राज्य गठन के बाद पहली बार हुई है. शिक्षा विभाग के प्रयास का असर भी दिखने लगा है. इस वर्ष जनवरी में बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत विद्यालय से लेकर राज्य स्तर तक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. ये प्रतियोगिताएं विद्यालय, प्रखंड, जिला व फिर राज्य स्तर पर हुई.
इसमें राज्य के 41 हजार प्राथमिक व मध्य विद्यालय के लगभग 43 लाख बच्चों ने भाग लिया. प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर रहे प्रतिभागियों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में हुई. बच्चों के बीच कुल 14 प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं.
बाल समागम के बाद मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा स्कूल चले-चलायें अभियान शुरू किया गया. इसके तहत लगभग 3.50 लाख बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया. यह अभियान एक माह तक चला. इसमें मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री, विभागीय सचिव, उपायुक्त व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर बच्चों का नामांकन कराया.
स्कूल चले-चलायें अभियान के तहत लगभग सात लाख से अधिक बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराया गया. इसमें दस हजार वैसे बच्चे थे, जो पूर्व में किसी न किसी निजी स्कूल में पढ़ते थे.
स्कूल आये बच्चों के ठहराव का कार्यक्रम : स्कूल चले-चलायें अभियान में नामांकित बच्चों का विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा प्रयास कार्यक्रम शुरू किया गया है. राज्य के 41 हजार प्राथमिक व मध्य विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
कस्तूरबा समागम कार्यक्रम :
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रओं के लिए कस्तूरबा समागम कार्यक्रम किया गया. इसमें राज्य भर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रओं ने भाग लिया.
जिलों में भेजा गया जांच दल :
शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गयी योजनाओं की स्थिति की जांच के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जांच दल भेजा गया. जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर जिलों के पदाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें