प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ जायेंगे एडीजी केएन चौबे
रांची : एडीजी कमल नयन चौबे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे. गृह मंत्रलय ने इसकी मंजूरी दे दी है. वह बीएसएफ मुख्यालय में आइजी के पद पर योगदान देंगे. कमल नयन चौबे झारखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं और यहां एडीजी जैप के पद पर पदस्थापित हैं. श्री चौबे 1986 बैच के आइपीएस हैं और अच्छे […]
रांची : एडीजी कमल नयन चौबे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे. गृह मंत्रलय ने इसकी मंजूरी दे दी है. वह बीएसएफ मुख्यालय में आइजी के पद पर योगदान देंगे. कमल नयन चौबे झारखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं और यहां एडीजी जैप के पद पर पदस्थापित हैं.
श्री चौबे 1986 बैच के आइपीएस हैं और अच्छे अधिकारी माने जाते हैं. जैप एडीजी के पद पर काम करते हुए उन्होंने पहली बार नक्सल इलाकों में जवानों को तैनात कर उसे शांत इलाकों में बदलने की प्रक्रिया शुरू करायी. साथ ही जवानों के काम के आकलन की शुरुआत करायी. झारखंड में काम करते हुए उन्होंने पुलिस के कई कार्यक्रमों का सफल आयोजन कराया.