रांची : लालपुर थाना में गुरुवार को एक युवती का अपहरण का मामला सामने आया. पुलिस ने इस मामले में सुधांशु नामक एक युवक को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि सुधांशु पेशे से शिक्षक है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार युवती लालपुर थाना क्षेत्र की रहनेवाली है.
लालपुर थाना के प्रभारी थानेदार वीरेंद्र कुमार के अनुसार युवती के किसी युवक के साथ जाने की बात सामने आयी है. फिलहाल मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है. इस वजह से प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. पुलिस सिर्फ सूचना के आधार पर सुधांशु को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.