कौशल विकास में सहयोग करेगा नाबार्ड

नाबार्ड के डीएमडी सीएम से मिले रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रोजेक्ट भवन में नाबार्ड के उप प्रबंधन निदेशक (डीएमडी) आर आमरोलरपवनाथन ने मुलाकात की. नाबार्ड द्वारा राज्य में विभिन्न विकास योजनाओं में सहयोग देने की पेशकश की गयी. सीएम ने कहा कि राज्य में कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता क्षेत्रों के विकास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 7:53 AM
नाबार्ड के डीएमडी सीएम से मिले
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रोजेक्ट भवन में नाबार्ड के उप प्रबंधन निदेशक (डीएमडी) आर आमरोलरपवनाथन ने मुलाकात की. नाबार्ड द्वारा राज्य में विभिन्न विकास योजनाओं में सहयोग देने की पेशकश की गयी. सीएम ने कहा कि राज्य में कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता क्षेत्रों के विकास के प्रति सरकार दृढ़ संकल्पित है. प्रयास है कि इन प्राथमिक क्षेत्रों में अधिकाधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हों एवं किसानों, पशुपालकों, मत्स्य पालकों आदि को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर एवं सबल बनाया जाये.उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि मिशन मोड में सोलर विलेज विकसित किये जायें.
सरकारी गोचर भूमि पर पशु हॉस्टल विकसित करने के साथ-साथ 2000 लोगों को प्राथमिक क्षेत्र के विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित किये जाने का कार्यक्रम है. राज्य में सहकारिता को भी जनांदोलन के रूप में सरकार ले रही है. सीएम ने इन सब योजनाओं पर नाबार्ड से सहयोग की अपील की.
डीएमडी नाबार्ड ने राज्य में चल रही नाबार्ड की गतिविधियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक केसी पांडा, एस मंडल व बीके दास शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version