जामताड़ा की समस्या पर सीएम से मिले इरफान

रांची : जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से विद्यानगर स्टेशन-नारायणपुर-करमदा मार्ग का निर्माण नहीं हुआ है. यह अंतरराज्यीय सड़क है, जो दो जिलों को जोड़ती है. विभाग की लापरवाही से अब तक काम नहीं हो पाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 5:25 AM

रांची : जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से विद्यानगर स्टेशन-नारायणपुर-करमदा मार्ग का निर्माण नहीं हुआ है. यह अंतरराज्यीय सड़क है, जो दो जिलों को जोड़ती है.

विभाग की लापरवाही से अब तक काम नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री ने इसको गंभीरता से लेते हुए सड़क निर्माण की मंजूरी दी. साथ ही जामताड़ा में 50 केवीए का ट्रांसफॉरमर लगाने का भी आश्वासन दिया. श्री अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में बालू घाट की नीलामी से 22 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है. कमेटी बना कर इसकी जांच करायी जानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version