डायन बिसाही का आरोप लगा कर महिला पर लगाया जुर्माना
चान्हो : चान्हो प्रखंड के सिसई गांव में 55 वर्षीया एक महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाये जाने का मामला सामने आया है.बताया जा रहा कि जुर्माने की इस रकम को गांव में सक्रिय डायन बिसाही को शांत करने में खर्च किया […]
चान्हो : चान्हो प्रखंड के सिसई गांव में 55 वर्षीया एक महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाये जाने का मामला सामने आया है.बताया जा रहा कि जुर्माने की इस रकम को गांव में सक्रिय डायन बिसाही को शांत करने में खर्च किया जायेगा़ बताया गया एक सप्ताह पूर्व सिसई में 15 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी थी. उसके परिजनों ने इसे लेकर किसी ओझा से संपर्क किया.
ओझा ने उन्हें बताया कि इस घटना में गांव की एक महिला का हाथ है. उसे काबू करना जरूरी है. फिर गांव की 55 वर्षीया एक महिला पर शक किया गया. गांव में सामूहिक बैठक कर पहले किशोर के कब्र पर सुरक्षा के इंतजाम किये और डायन बिसाही के उपद्रव को शांत करने के लिए होने वाले खर्च के नाम पर उक्त महिला से 28 हजार रुपये वसूलने का फरमान भी जारी कर दिया है़
बताया जा रहा है कि उक्त महिला के परिजन पैसों के अभाव मे जुर्माने कीरकम अदा करने के लिए मवेशियों को बेचने की तैयारी में हैं