न दें जमीन, अफसर आयें, तो बंधक बनायें: बाबूलाल

अपनी जमीन नहीं छोड़ें, धोखे से हड़पने की हो रही है तैयारी रांची : पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि धनबाद व आसपास इलाके में जमीन अधिग्रहण के नाम पर करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा हुआ है. जमीन का मुआवजा अफसरों से मिलीभगत बिचौलियों से हड़प लिया है. जमीन के असली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 6:32 AM
अपनी जमीन नहीं छोड़ें, धोखे से हड़पने की हो रही है तैयारी
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि धनबाद व आसपास इलाके में जमीन अधिग्रहण के नाम पर करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा हुआ है. जमीन का मुआवजा अफसरों से मिलीभगत बिचौलियों से हड़प लिया है.
जमीन के असली मालिक दर-दर भटक रहे हैं. जमीन अधिग्रहण के नाम पर लोगों को उजड़ने नहीं दिया जायेगा. ग्रामीण एकजुट होकर अपनी जमीन पर डटे रहें. अफसर जमीन अधिग्रहण के नाम पर जमीन कब्जा करने आते हैं, तो बंधक बना लें. सरकार नहीं सुनी, तो जमीन पर मशीन नहीं चलने दी जायेगी
वह पार्टी की विस्थापित पुर्नवास मोरचा की ओर से आयोजित दो दिवसीय विस्थापित महापंचायत में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अदिवासियों की जमीन बिकवा कर अधिकारी और बिचौलिये मालामाल हो रहे हैं.
आदिवासियों को लगातार ठगा जा रहा है. यह नहीं होने दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि 11 सूत्री मांगों को लेकर दो दिवसीय महापंचायत धोखड़ा में चल रहा है, जिसका समापन रविवार को होगा. बाबूलाल व प्रदीप यादव समेत अन्य नेता रात्रि विश्रम भी धोखड़ा में ही करेंगे.

Next Article

Exit mobile version