भारी वाहनों के लिए ड्राइवर होंगे प्रशिक्षित

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा – ड्राइविंग इंस्टीटय़ूट मुहाना व ड्राइविंग इंस्टीटय़ूट अजमेर के माध्यम से दिया जायेगा प्रशिक्षण – 79 अभ्यर्थियों ने बिगिनर कोर्स फॉर ड्राइवर ऑफ एचएमवी के लिए प्रशिक्षण के लिए दिया है आवेदन रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड राज्य में भारी वाहनों के चालकों की काफी मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 6:34 AM
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा
– ड्राइविंग इंस्टीटय़ूट मुहाना व ड्राइविंग इंस्टीटय़ूट अजमेर के माध्यम से दिया जायेगा प्रशिक्षण
– 79 अभ्यर्थियों ने बिगिनर कोर्स फॉर ड्राइवर ऑफ एचएमवी के लिए प्रशिक्षण के लिए दिया है आवेदन
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड राज्य में भारी वाहनों के चालकों की काफी मांग है, जबकि यहां उतने चालक उपलब्ध नहीं हैं. भारी वाहनों के लिए कोई प्रशिक्षण संस्थान नहीं है. इस दिशा में पहल करते हुए राज्य सरकार ने पंजाब सरकार तथा राजस्थान सरकार के साथ टाटा मोटर्स की साङोदारी में स्थापित ड्राइविंग इंस्टीटय़ूट मुहाना पंजाब व ड्राइविंग इंस्टीटय़ूट अजमेर राजस्थान के माध्यम से हेवी व्हीकल ड्राइवर ट्रेनिंग की व्यवस्था की है.
राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के अंतर्गत राज्य के चयनित 79 अभ्यर्थियों को बिगिनर कोर्स फॉर ड्राइवर ऑफ एचएमवी के प्रशिक्षण के लिए आवेदन मंगाये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये.गौरतलब है कि प्रशिक्षणार्थियों में 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा 50 प्रतिशत बीपीएल उम्मीदवार होंगे.

Next Article

Exit mobile version