पंचतत्व में विलीन हुए शरद पोद्दार

अंतिम यात्रा में शहर के कई गणमान्य लोग हुए शामिल, दी श्रद्धांजलि बरियातू स्थित आवास पर लगा रहा लोगों का तांता हरमू मुक्तिधाम में किया गया अंतिम संस्कार बड़े पुत्र यश पोद्दार ने उन्हें मुखागिA दी रांची : राजधानी के युवा उद्यमी व झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद पोद्दार का अंतिम संस्कार हरमू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 5:33 AM
अंतिम यात्रा में शहर के कई गणमान्य लोग हुए शामिल, दी श्रद्धांजलि
बरियातू स्थित आवास पर लगा रहा लोगों का तांता
हरमू मुक्तिधाम में किया गया अंतिम संस्कार
बड़े पुत्र यश पोद्दार ने उन्हें मुखागिA दी
रांची : राजधानी के युवा उद्यमी व झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद पोद्दार का अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में किया गया. शनिवार की शाम हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया था.
उनके बड़े पुत्र यश पोद्दार ने उन्हें मुखागिA दी. बरियातू रोड स्थित आवास से निकली उनकी अंतिम यात्रा में समाज के लगभग सारे प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. हरमू मुक्तिधाम में महाधिवक्ता विनोद पोद्दार, चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी, भाजपा नेता संजय सेठ, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार, आरके सरावगी, मनोज नरेडी, अंचल किंगर, अरुण छावछरिया, मधु माहेश्वरी, जयंत मुंजाल, पवन शर्मा, कुणाल अजमानी, अरुण खेमका, चेंबर, जेसिया, मारवाड़ी सहायक समिति, पंजाबी हिंदू बिरादरी, गुरु सिंह सभा, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, अग्रवाल सभा, जेवीएम, माहेश्वरी सभा, कोकर इंडस्ट्रीयल एरिया एसोसिएशन, बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया समेत संगठनों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
घर पर कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
रांची : स्मॉल स्केल एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद पोद्दार की अंतिम यात्रा दिन के दो बजे उनके बरियातू रोड स्थित आवास से निकली. आवास पर उनके पार्थिव शरीर को कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी. सुबह से ही उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहा.
योजना विकास विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह, उद्योग सचिव हिमानी पांडेय, उद्योग निदेशक के रवि कुमार भी उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर गये. स्वर्गीय पोद्दार के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.
शोक सभा आज
रांची : शरद पोद्दार के निधन पर जेएससीए की ओर से सोमवार को दिन के 11 बजे जेएससीए स्टेडियम में शोक सभा का आयोजन किया जायेगा. वे जेएससीए के लाइफ मेंबर थे. जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने उनके आकस्मिक निधन को अपूरणीय क्षति बतायी है. उन्होंने कहा कि उनकी कमी हमेशा खलेगी.

Next Article

Exit mobile version