सेवानिवृत कर्मी की पुत्री का अपहरण
रांची : हिनू निवासी 30 वर्षीय युवती का बेचने के इरादे से अपहरण कर लिया गया है. इसकी आशंका जताते हुए युवती के पिता ने उसके अपहरण की शिकायत रविवार को डोरंडा थाना में दर्ज करायी है. अपहरण का आरोप पड़ोस में रहनेवाले मनोज मिश्र नामक एक युवक पर लगाया गया है. युवती के पिता […]
रांची : हिनू निवासी 30 वर्षीय युवती का बेचने के इरादे से अपहरण कर लिया गया है. इसकी आशंका जताते हुए युवती के पिता ने उसके अपहरण की शिकायत रविवार को डोरंडा थाना में दर्ज करायी है. अपहरण का आरोप पड़ोस में रहनेवाले मनोज मिश्र नामक एक युवक पर लगाया गया है. युवती के पिता अखिल भारतीय विमान पत्तन प्राधिकार से सेवानिवृत्त हैं.
युवती के पिता ने पुलिस को बताया है मनोज मिश्र उनकी पुत्री के पीछे काफी दिनों से पड़ा हुआ था. पिता के अनुसार मनोज ने उनके सामने भी उनकी बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन फटकार लगाने के बाद पिता ने शादी से इनकार कर दिया था. पिता के अनुसार इस पर मनोज मिश्र ने धमकी दी थी कि देखता हूं, अपनी बेटी को कब तक बचा कर रखोगे.
युवती के पिता के अनुसार उनकी पुत्री गत चार जून से गायब है. पांच जून को युवती के पिता की बात मनोज मिश्र से फोन पर हुई. मनोज ने बताया कि वह उनकी पुत्री से शादी कर चुका है. युवती को पिता को आशंका है कि मनोज उनकी बेटी का गलत इस्तेमाल कर सकता है. वह उनकी बेटी को बेच भी सकता है.