लेटेस्ट वीडियो
तबादलों के खिलाफ कोर्ट जायेंगे राज्य के दारोगा
रांची : राज्य में हुए 235 दारोगाओं के तबादले के विरोध में झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पुलिस एसोसिएशन के सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने की. बैठक में कहा गया कि तबादले 235 दारोगा स्थानांतरण नियम के विपरीत है. पुलिस मुख्यालय इस स्थानांतरण की […]

ऑडियो सुनें
रांची : राज्य में हुए 235 दारोगाओं के तबादले के विरोध में झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पुलिस एसोसिएशन के सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने की. बैठक में कहा गया कि तबादले 235 दारोगा स्थानांतरण नियम के विपरीत है. पुलिस मुख्यालय इस स्थानांतरण की समीक्षा कर इसे रद्द करे. बैठक में स्थानांतरण आदेश रद्द नहीं करने पर कोर्ट जाने की बात कही गयी.
एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री कमल किशोर ने बताया कि करीब 1500 कनीय पुलिस पदाधिकारियों को एमएसीपी का लाभ देने से संबंधित मामला काफी दिनों से पुलिस मुख्यालय में है. इस कारण सदस्यों में असंतोष है. बैठक में इसके निराकरण की मांग भी की गयी. इस दौरान वैसे पुलिस कर्मियों को उनके गृह/ ऐच्छिक जिला में पदस्थापित करने की मांग पुलिस मुख्यालय से की गयी है, जिनकी सेवा अवधि दो वर्ष से कम बची है.
कमल किशोर ने बताया कि ऐसे पुलिस पदाधिकारियों की संख्या करीब 300 है. यह मांग भी पुलिस मुख्यालय के पास लंबित है. बिहार की तर्ज पर कनीय पुलिस पदाधिकारियों को भी 13 माह का वेतन देने की मांग की गयी है. बैठक में कहा गया कि पुलिसकर्मी 24 घंटे और 365 दिन अपने काम पर तैनात रहते हैं.
मौके पर महामंत्री कमल किशोर, उपाध्यक्ष जयपाल सिरका, संयुक्त सचिव श्यामा नंद मंडल और अक्षय कुमार राम के अलावा सभी जिला/ इकाई के अध्यक्ष, सचिव और केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए