फिर जूनियर को दिया मुख्य अभियंता का पद

पथ निर्माण विभाग तीन-तीन सीनियर बैठे रह गये, सुरेंद्र पांडेय को दे दिया एनएच सीइ का पद रांची : पथ निर्माण विभाग ने फिर वरीयता को नजरअंदाज करते हुए जूनियर को मुख्य अभियंता का पद दिया है. मामला राष्ट्रीय उच्च पथ उपभाग का है. इस पद का कार्यभार धनबाद एनएच के अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र पांडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 5:56 AM
पथ निर्माण विभाग
तीन-तीन सीनियर बैठे रह गये, सुरेंद्र पांडेय को दे दिया एनएच सीइ का पद
रांची : पथ निर्माण विभाग ने फिर वरीयता को नजरअंदाज करते हुए जूनियर को मुख्य अभियंता का पद दिया है. मामला राष्ट्रीय उच्च पथ उपभाग का है. इस पद का कार्यभार धनबाद एनएच के अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र पांडेय को दिया गया है. वह धनबाद के पद के साथ मुख्य अभियंता का पद भी संभालेंगे, जबकि उनसे वरीय तीन-तीन अधीक्षण अभियंता बैठे हुए हैं.
वरीयता सूची के मुताबिक श्री पांडेय से ऊपर विनय कुमार लाल, श्याम लाल भगत व समीर सिन्हा हैं. सामान्य कोटि के सबसे वरीय महेश प्रसाद चौधरी को पथ निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता का पद दिया गया है, जबकि दूसरे स्थान पर रहे अशोक प्रसाद साह को ग्रामीण कार्य विभाग में मुख्य अभियंता बना कर रखा गया है. उन्हें अभियंता प्रमुख का भी प्रभार दिया गया है. श्री साह के बाद समीर सिन्हा का नाम है. पर वह भी अधीक्षण अभियंता के पद पर ही हैं.
मुख्य अभियंता पद पर मुरारी भगत थे
एनएच के मुख्य अभियंता के पद पर मुरारी भगत थे, लेकिन विभाग ने उनकी जगह श्री पांडेय की पोस्टिंग कर दी है. श्री भगत एसटी कोटे में सबसे वरीय अभियंता हैं. फिलहाल वह छुट्टी पर हैं.
नहीं हो रहा है
वरीयता का पालन
अभियंता प्रमुख के तीन पद पथ निर्माण, भवन निर्माण व ग्रामीण कार्य विभाग में है. रोस्टर के मुताबिक अभियंता प्रमुख के तीनों पदों में सामान्य जाति को दो व एसटी अभियंता को एक पद देना है, लेकिन यहां सामान्य जाति के मात्र एक अशोक प्रसाद साह को अभियंता प्रमुख का पद मिला है.
सामान्य जाति के सबसे वरीय महेश चौधरी को पथ निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता बना कर रखा गया है, जबकि इसी विभाग का सबसे वरीय पद अभियंता प्रमुख एससी कोटे के राम नरेश रमण को दे दिया गया है.
रोस्टर के मुताबिक अभियंता प्रमुख के पहले तीन पदों पर एससी कोटे का अधिकार नहीं बनता है. इसी तरह एसटी कोटे के सबसे वरीय मुरारी भगत की जगह उनसे जूनियर अरविंद कुमार सिंह को भवन विभाग का अभियंता प्रमुख बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version