सेल्फ लोड डिस्क्लोज स्कीम की योजना 30 तक

रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए सेल्फ लोड डिस्क्लोज स्कीम की अवधि 30 जून तक है. उक्त अवधि तक उपभोक्ताओं को अपने लोड का आकलन बिजली विभाग को देना है, ताकि इसके अनुरूप ही उनके बिजली बिल एकाउंट को तैयार किया जा सके.इसके तहत सभी घरेलू, व्यावसायिक व एचटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 6:02 AM
रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए सेल्फ लोड डिस्क्लोज स्कीम की अवधि 30 जून तक है. उक्त अवधि तक उपभोक्ताओं को अपने लोड का आकलन बिजली विभाग को देना है, ताकि इसके अनुरूप ही उनके बिजली बिल एकाउंट को तैयार किया जा सके.इसके तहत सभी घरेलू, व्यावसायिक व एचटी औद्योगिक उपभोक्ताओं को सेल्फ लोड डिस्क्लोज स्कीम के दायरे में रखा गया है. विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को यथाशीघ्र इस स्कीम के तहत अपने लोड की घोषणा निर्धारित प्रपत्र में भरकर देना है.
क्या है लोड डिस्क्लोज
घर में या संस्थान में बिजली के जितने उपकरण हैं, उसका वाट होता है. इस आधार पर लोड का आकलन होता है. एक हजार वाट को एक किलोवाट का लोड कहा जाता है. इसी क्रम में बल्ब, पंखे, कूलर, एसी आदि का लोड वाट के आधार पर निर्धारित होता है.

Next Article

Exit mobile version