रांची: रांची और जमशेदपुर एरिया बोर्ड का बिजली वितरण फ्रेंचाइजी कंपनियों को छठ के बाद सौंपा जा सकता है. इसे अंतिम रूप देने के लिए सरकार ने 25 सितंबर को एक बैठक बुलायी है. यह बैठक ऊर्जा सचिव विमलकीर्ति सिंह की अध्यक्षता में ऊर्जा विभाग में दिन के 11 बजे से होगी. जिसमें दोनों एरिया बोर्ड के जीएम, रांची की फ्रेंचाइजी कंपनी सीइएसइ व जमशेदपुर की फ्रेंचाइजी कंपनी टाटा पावर के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. साथ ही दोनों शहरों की ऑडिट कर रही ऑडिट टीम के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है.बताया गया कि इसमें दोनों शहरों में स्थिति बिजली की संपत्तियों, देनदारी व लेनदारी का खाका कंपनियों के समक्ष रखा जायेगा.
इसके बाद कंपनियां बतायेंगी कि वह कब से बिजली वितरण को संभालेगी. सूत्रों ने बताया कि सरकार की ओर से छठ त्योहार के बाद कभी वितरण फ्रैंचाइजी कंपनियों को दिये जाने की तैयारी चल रही है. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि लगभग सारी तैयारी हो चुकी है.
विद्युत श्रमिक संघ ने 25 से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बोर्ड के विखंडन और फ्रेंचाइजी के पूर्व मानव दिवस व अनुबंध कर्मियों को स्थायी करने संबंधी वार्ता ऊर्जा सचिव व बोर्ड अध्यक्ष के साथ 21 अगस्त को हुई थी. जिसमें दोनों अधिकारियों ने स्थायी करने के लिए प्राथमिकता तय करने की बात कही थी. श्री राय ने कहा कि 25 सितंबर को फ्रेंचाइजी पर निर्णय लिया जाना है. अगर ऐसा होता है तो उसी दिन से सारे कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इस मुद्दे पर 22 सितंबर को संघ की कोर ग्रुप की बैठक बुलायी गयी है. जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी.