विधायक सीता सोरेन के पिता गिरफ्तार

रांची : सीबीआइ ने राज्यसभा चुनाव 2012 (बाद में रद्द) में हुई हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में विधायक सीता सोरेन के पिता बोध नारायण माझी को भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआइ (आर्थिक अपराध शाखा) की टीम ने सोमवार को उन्हें भुवनेश्वर के ओल्ड टाउन के लुईस रोड स्थित उनके आवास से पकड़ा. गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 5:45 AM
रांची : सीबीआइ ने राज्यसभा चुनाव 2012 (बाद में रद्द) में हुई हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में विधायक सीता सोरेन के पिता बोध नारायण माझी को भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआइ (आर्थिक अपराध शाखा) की टीम ने सोमवार को उन्हें भुवनेश्वर के ओल्ड टाउन के लुईस रोड स्थित उनके आवास से पकड़ा.
गिरफ्तारी के समय बोध नारायण ने काफी हंगामा किया. सीबीआइ अधिकारियों से परिचय पत्र की मांगी की. हंगामे के बीच सीबीआइ के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार कर भुवनेश्वर स्थित कार्यालय ले गये. इसके बाद उन्हें अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया. बाद में सीबीआइ के अधिकारी उन्हें लेकर रांची रवाना हो गये.
घूस का एक करोड़ लेने का है आरोप : राज्यसभा चुनाव 2012 में हुई हॉर्स ट्रेडिंग में दायर आरोप पत्र में सीबीआइ ने विधायक सीता सोरेन के पिता पर पैसा लेने का आरोप लगाया था.
आरोप पत्र में विधायक सीता सोरेन पर वोट देने के बदले निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल से 1.5 करोड़ रुपये लेने का आरोप है. इसमें कहा गया है कि इस 1.5 करोड़ रुपये में से एक करोड़ विधायक के पिता ने लिये थे. 50 लाख रुपये विधायक के तत्कालीन आप्त सचिव राजेंद्र मंडल ने लिये थे. पैसे लेने के बाद विधायक के पिता ओड़िशा स्थित अपने गांव चले गये.
गैर जमानती वारंट जारी था
आरोप पत्र दायर किये जाने के बाद विशेष न्यायाधीश की अदालत ने बोध नारायण सहित सभी छह अभियुक्तों के खिलाफ सम्मन और वारंट जारी किया था. लेकिन, बोध नारायण ने कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया.
गिरफ्तारी के डर से वह छिपे रहे. बाद में अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित करते हुए उनके खिलाफ स्थायी गैर जमानती वारंट जारी किया. साथ ही मामले की सुनवाई से बोध नारायण को अलग करते हुए आदेश दिया कि उसकी गिरफ्तारी के बाद ही उसके खिलाफ सुनवाई शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version