भवन निर्माण सामग्री उठायेगा निगम
रांची : घर से निकलने वाले बिल्डिंग मेटेरियल को शहर से बाहर फेंकवाने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके घर से बाहर निकले बिल्डिंग मेटेरियल को अब रांची नगर निगम उठायेगा. बिल्डिंग मेटेरियल को उठवाने के लिए अब आपको रांची नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा को सूचित करना होगा. सूचित […]
रांची : घर से निकलने वाले बिल्डिंग मेटेरियल को शहर से बाहर फेंकवाने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके घर से बाहर निकले बिल्डिंग मेटेरियल को अब रांची नगर निगम उठायेगा. बिल्डिंग मेटेरियल को उठवाने के लिए अब आपको रांची नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा को सूचित करना होगा.
सूचित करने के बाद निगम के ट्रैक्टर ही आकर आपके घर से बिल्डिंग मेटेरियल को उठा कर शहर से बाहर फेंक देंगे. बिल्डिंग मेटेरियल उठाने एवज में अब आपको निगम को प्रति ट्रैक्टर 300 रुपये की दर से भुगतान करना होगा.
नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इस संबंध में निगम के स्वास्थ्य शाखा को निर्देश जारी किया है. नये आदेश के तहत 300 रुपया में निगम जहां मेटेरियल उठायेगा, वहीं खुले में बिल्डिंग मेटेरियल फेंकने वालों पर नगर निगम दो हजार रुपये जुर्माना भी करेगा.
खुले में फेंकने पर लगेगी रोक
पूर्व में बिल्डिंग मेटेरियल का उठाव रांची नगर निगम द्वारा किया जाता था. परंतु लोगों में जागरूकता नहीं होने के कारण लोग इसे खुले में ही फेंक देते थे. कभी कभार तो इस बिल्डिंग मेटेरियल के कारण सड़कों पर जाम लगने के अलावा नाली भी जाम हो जाती थी. परंतु अब निगम के इस नयी व्यवस्था से खुले में बिल्डिंग मेटेरियल के फेंके जाने पर रोक लगेगी.