रांची : मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे तक गरम हवा चलने की चेतावनी जारी की है. सोमवार को पलामू का तापमान सामान्य से छह डिग्री सेसि से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. वहां का अधिकतम तापमान 45.6 तथा न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक था.
मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक रतन कुमार महतो ने कहा कि पलामू, धनबाद, गिरिडीह, गढ़वा आदि जिलों में गरम हवा चलेगी. इसका असर रांची में भी हो सकता है. 12 जून से बादल और बारिश की संभावना है. 13 व 14 जून को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान किया गया है.
तूफान का असर झारखंड में नहीं : देश के पश्चिमी हिस्से में तूफान का प्रभाव है, लेकिन इसका असर झारखंड पर नहीं पड़ेगा. श्री महतो ने बताया कि इसका केंद्र झारखंड से बहुत दूर है. इसकी दिशा भी झारखंड की ओर नहीं है.