Advertisement
सफारी देने की बात कह 30 हजार ठगे
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक युवती से इनाम में सफारी गाड़ी देने की बात कह 30 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. हालांकि फिलहाल युवती ने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. युवती के अनुसार रविवार की रात एक टीवी चैनल पर उसने एक कार्यक्रम देखा था. कार्यक्रम में तीन […]
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक युवती से इनाम में सफारी गाड़ी देने की बात कह 30 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. हालांकि फिलहाल युवती ने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. युवती के अनुसार रविवार की रात एक टीवी चैनल पर उसने एक कार्यक्रम देखा था.
कार्यक्रम में तीन सवाल: केबीसी का एंकर कौन है, सन ऑफ सरदार का एक्टर कौन है और एक सवाल पूछे गये थे. सवाल का सही जवाब भेजने के लिए टीवी स्क्रीन पर तीन नंबर दिये गये थे और एसएमएस करने को कहा गया था.
युवती ने बताया कि सवाल काफी आसान थे, इसलिए उसने जवाव एसएमएस के जरिये भेज दिया. उसके बाद सोमवार को उसके पास मोबाइल नंबर 77397-65113 से एक कॉल आया. कॉल करनेवाले ने बताया कि आप इनाम में सफारी गाड़ी जीत चुकी हैं. आपको गाड़ी लेने के लिए टैक्स के रूप में कुछ रुपये का भुगतान करना होगा.
आप 9.5 हजार रुपये अभिषेक रंजन नामक व्यक्ति के अकाउंट में जमा कर दें. रुपये जमा करने के लिए अकाउंट नंबर भी दिया गया. युवती ने जब अकाउंट में राशि जमा करा दी, तब दूसरे मोबाइल नंबर 91620-61391 से कॉल आया.
उसके बाद फिर से 20,500 रुपये रूपेश मंडल के अकाउंट में जमा कराने को कहा गया. युवती ने राशि उक्त अकाउंट में भी जमा करा दी. उसके बाद जब युवती ने फोन कर पूछा कि गाड़ी कब मिलेगी, तब उसे तरह-तरह से समझाया जाने लगा. इसके बाद युवती को एहसास हो गया कि वह ठगी जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement