चार एसपी को पोस्टिंग, 71 डीएसपी का तबादला
रांची : राज्य सरकार ने सोमवार को आइपीएस के एसपी रैंक में प्रोन्नत राज्य काडर के चार एसपी को पोस्टिंग दी. इसके साथ ही 71 डीएसपी का तबादला किया. देर रात गृह विभाग ने इससे संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक दीपक कुमार सिन्हा को कमांडेंट होमगार्ड, शम्स तबरेज को पुलिस मुख्यालय […]
रांची : राज्य सरकार ने सोमवार को आइपीएस के एसपी रैंक में प्रोन्नत राज्य काडर के चार एसपी को पोस्टिंग दी. इसके साथ ही 71 डीएसपी का तबादला किया.
देर रात गृह विभाग ने इससे संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक दीपक कुमार सिन्हा को कमांडेंट होमगार्ड, शम्स तबरेज को पुलिस मुख्यालय में एआइजी टू डीजीपी, संजय रंजन सिंह को कमांडेंट सैप-एक और संजीव कुमार को एसटीएफ में एसपी ऑपरेशन के पद पर पोस्टिंग दी गयी है.