Advertisement
आज कार्यशाला में होगी पोषण कार्यक्रम पर चर्चा
रांची : विकास भारती एवं सेव द चिल्ड्रेन द्वारा मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित बीएनआर चाणक्या में पोषण कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहेंगे. विकास भारती रंजना चौधरी एवं सेव द चिल्ड्रेन के महादेव हांसदा ने संयुक्त रूप से पत्रकार […]
रांची : विकास भारती एवं सेव द चिल्ड्रेन द्वारा मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित बीएनआर चाणक्या में पोषण कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहेंगे. विकास भारती रंजना चौधरी एवं सेव द चिल्ड्रेन के महादेव हांसदा ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में कहा कि राज्य में कुपोषण की स्थिति बहुत खराब है.
पोषण के लिए राज्य में न्यूट्रीशन मिशन को लागू करने की जरूरत है. कर्नाटक, महाराष्ट्र एवं गुजरात में न्यूट्रीशन मिशन को लागू किया गया है, जिससे वहां काफी हद तक कुपोषण से निजात मिली है. कार्यशाला के माध्यम से राज्य सरकार को हमारे द्वारा चलाये जा रहे कार्ययोजना की जानकारी दी जायेगी. इसके बाद राज्य सरकार की जिम्मेदारी होगी कि वह कैसे इसको लागू करती है.
योजना की दी जायेगी जानकारी: रंजना चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार को लीडर के रूप में काम करना होगा. विकास भारती एवं सेव द चिल्ड्रेन द्वारा गुमला में एमएस स्वामीनाथन की योजना पर चल रहे कार्य की जानकारी दी जायेगी. कैसे गुमला में आठ विभागों के सहयोग से इस योजना को चलाया जा रहा है, इसके बारे में विस्तार से चर्चा की जायेगी. महादेव हांसदा ने बताया कि राज्य की स्थित बहुत खराब है. पोषण की स्थित अत्यधिक दयनीय है.
70 प्रतिशत से अधिक महिलाएं एवं बच्चे कुपोषण से पीड़ित हैं. राज्य में सिर्फ समाज कल्याण एवं महिला विकास विभाग को जिम्मेदार माना जाता है, लेकिन स्थित में तभी सुधार हो सकता है जब सभी विभागों को जोड़ कर कार्य किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement