कोताही बरतनेवाले बीएलओ पर होगी कार्रवाई : डीसी
– खराब प्रदर्शन करनेवाले बीएलओ की रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर दें पर्यवेक्षक – बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जल्द से जल्द सारे वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ें. कार्यो में कोताही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ […]
– खराब प्रदर्शन करनेवाले बीएलओ की रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर दें पर्यवेक्षक
– बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश
रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जल्द से जल्द सारे वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ें. कार्यो में कोताही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
उपायुक्त मंगलवार को समाहरणालय में पर्यवेक्षकों की बैठक कर रहे थे. उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ को अपने कार्य के प्रति सजग रखें. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया.
बैठक में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र में आधार कार्ड प्राप्त की संख्या 60-70 प्रतिशत रही, जबकि शहरी क्षेत्रों में 22-23 प्रतिशत तक ही है. आधार नंबर प्राप्त करने का लक्ष्य मई में 60 प्रतिशत, जून में 80 प्रतिशत, जुलाई तक 100 प्रतिशत तक किया जाना है. शहरी क्षेत्र में 900 केंद्र हैं, इसके लिए 90 पर्यवेक्षक हैं.
10 बीएलओ में एक पर्यवेक्षक हैं. सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया कि अधिनस्त क्षेत्र में सभी बीएलओ से संपर्क, पहचान तथा संपर्क नंबर अवश्य प्राप्त कर कार्य प्रगति का प्रतिवेदन दें. अगर वे अपूर्ण प्रदर्शन में सुधार नहीं करते हैं, तो सीधी कार्रवाई की जायेगी. शहरी क्षेत्रों में एनइआरपीएपी कार्यक्रम बहुत ही धीमी गति में है. उपायुक्त ने यह भी कहा कि हमने अपने स्तर पर पूरा प्रचार-प्रसार किया है.
सभी पर्यवेक्षकों को यह निर्देश दिया है कि 15 दिन के अंदर खराब प्रदर्शन करने वाले बीएलओ की रिपोर्ट दें. इस बैठक में एडीएम श्रीमती पूनम झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी पलटू महतो सहित पर्यवेक्षक उपस्थित थे.