Advertisement
शराब दुकान खोलेगी सरकार!
उत्पाद विभाग तैयार कर रहा है प्रस्ताव रांची : निकट भविष्य में झारखंड सरकार शराब की दुकानें भी खोल सकती हैं. उत्पाद विभाग इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर रहा है. विभाग ने शराब के खुदरा व्यापार में उतरने के लिए दुकानें खोलने की योजना बनायी है. प्रत्येक दुकानों में दो लोगों (एक सुपरवाइजर और एक […]
उत्पाद विभाग तैयार कर रहा है प्रस्ताव
रांची : निकट भविष्य में झारखंड सरकार शराब की दुकानें भी खोल सकती हैं. उत्पाद विभाग इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर रहा है. विभाग ने शराब के खुदरा व्यापार में उतरने के लिए दुकानें खोलने की योजना बनायी है. प्रत्येक दुकानों में दो लोगों (एक सुपरवाइजर और एक सेल्समैन) को नियुक्त किया जायेगा. दुकानों से पिंट्र रेट (मुद्रित दर) पर शराब बेची जायेगी.
दुकानों में झारखंड बिवरेज कॉरपोरेशन थोक दर पर शराब उपलब्ध करायेगा. इस योजना का उद्देश्य राज्य में शराब के व्यापार पर काबिज शराब माफिया का वर्चस्व समाप्त करना है. अभी राज्य में शराब के खुदरा व्यापार पर शराब माफिया का एकाधिकार है. पूरे राज्य में प्रिंट रेट पर शराब नहीं बेची जाती है. शराब माफिया सरकार से अलग अपनी रेट लिस्ट जारी करते हैं.
उसी बढ़े हुए रेट पर शराब बेचते हैं. शराब की दुकानों में से ज्यादातर शराब माफिया सिंडिकेट बना कर हासिल कर लेते हैं. मालूम हो कि पूर्व में शराब के होलसेल (थोक) व्यवसाय पर शराब माफिया का कब्जा था. राज्य सरकार ने बिवरेज कॉरपोरेशन का गठन कर थोक व्यापार से शराब माफिया को खत्म किया. अब उसी लाइन पर चलते हुए खुदरा व्यापार से भी शराब माफिया के सफाये की योजना तैयार की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement