ओरमांझी की तीन बेटियों को दलालों ने दिल्ली में बेचा
रांची : ओरमांझी थाना क्षेत्र की तीन युवतियों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाकर बेच देने का मामला प्रकाश में आया है. बेची गयी लड़कियों में से एक युवती वापस दिल्ली से लौट आयी है. बताया जाता है कि एक युवती दिल्ली में काम कर रही है, जबकि तीसरी युवती के बारे […]
रांची : ओरमांझी थाना क्षेत्र की तीन युवतियों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाकर बेच देने का मामला प्रकाश में आया है. बेची गयी लड़कियों में से एक युवती वापस दिल्ली से लौट आयी है. बताया जाता है कि एक युवती दिल्ली में काम कर रही है, जबकि तीसरी युवती के बारे परिजनों को जानकारी नहीं है.
मामले को लेकर मंगलवार को कोतवाली थाने में एक युवती के पिता धनेश्वर मुंडा की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मानव तस्करी का आरोप राजू सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, उसकी पत्नी मंजू सिंह और ओरमांझी के एक व्यक्ति वीरेंद्र पर लगाया गया है. धनेश्वर मुंडा के अनुसार राजू सिंह पत्नी के साथ दिल्ली में रहता है.
दोनों का संपर्क ओरमांझी निवासी वीरेंद्र से हुआ. दोनों ने वीरेंद्र के जरिये गांव की तीन युवतियों से संपर्क किया. इसके बाद काम दिलाने के नाम पर तीनों युवतियों को पिछले 06 अक्तूबर, 2013 को दिल्ली ले जाया गया.
दिल्ली जाने के करीब एक वर्ष बाद एक युवती वहां से भाग कर अपने घर पहुंच गयी. धनेश्वर मुंडा नेपुलिस को बताया है कि एक युवती दिल्ली में काम रह रही है, जिसका पता नयी दिल्ली विजय तलवार करोलबाग है. उसकी बेटी कहां है, कुछ नहीं पता. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने इसकी जानकारी ओरमांझी थाने की पुलिस को दे दी है. इधर, जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.