न्यूरो सजर्री के चिकित्सक ने बचायी मरीज की जान

नाक, आंख एवं मस्तिष्क में फैले टय़ूमर का किया ऑपरेशन रांची : रिम्स के चिकित्सकों ने मंगलवार को गोड्डा के एक गरीब मरीज की जिंदगी बचायी है. मरीज की नाक, आंख एवं मस्तिष्क में फैल चुके टय़ूमर का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन न्यूरो सजर्री विभाग के ऑपरेशन थियेटर में किया गया. रिम्स के आठ विभागों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 6:26 AM
नाक, आंख एवं मस्तिष्क में फैले टय़ूमर का किया ऑपरेशन
रांची : रिम्स के चिकित्सकों ने मंगलवार को गोड्डा के एक गरीब मरीज की जिंदगी बचायी है. मरीज की नाक, आंख एवं मस्तिष्क में फैल चुके टय़ूमर का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन न्यूरो सजर्री विभाग के ऑपरेशन थियेटर में किया गया.
रिम्स के आठ विभागों के चिकित्सक मिल कर ऑपरेशन में शामिल हुए. ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है. वह न्यूरो आइसीयू के बेड संख्या एक में भरती है. चिकित्सकों के अनुसार मरीज को स्थेसियो न्यूरो ब्लास्टोमा की बीमारी है, जिसका ऑपरेशन करना बहुत कठिन होता है. इस जटिल ऑपरेशन में पांच घंटे का समय लगा.
एक करोड़ में एक या दो को होती है ये बीमारी
न्यूरो सजर्न डॉ अनिल कुमार ने बताया कि स्थेसियो न्यूरो ब्लास्टोमा की बीमारी बिरले होती है, मेडिकल साइंस के अनुसार पूरे विश्व में इस बीमारी के 1100 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. एक करोड़ में एक या दो मरीजों को यह बीमारी होती है.
टीम में ये चिकित्सक थे शामिल
न्यूरो सजर्न डॉ अनिल कुमार, इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप कुमार, दांत रोग विशेषज्ञ डॉ बीके प्रजापति, डॉ पंकज बोदरा, डॉ शांति प्रकाश, डॉ मनीषा एवं डॉ शिप्रा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version