पूछताछ कार्यालय का हाल बेहाल

रांची रेलवे स्टेशन. कंप्यूटर पुराना, फोन भी नहीं देता साथ रांची : रांची रेलवे स्टेशन स्थित पूछताछ कार्यालय का हाल बेहाल है. यहां का कंप्यूटर काफी पुराना हो गया है, जो सही से काम नहीं करता है. इसके अलावा यहां की कुरसी टूटी हुई है और दीवार से पानी रिसता है. फोन भी पुराने पड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 6:27 AM
रांची रेलवे स्टेशन. कंप्यूटर पुराना, फोन भी नहीं देता साथ
रांची : रांची रेलवे स्टेशन स्थित पूछताछ कार्यालय का हाल बेहाल है. यहां का कंप्यूटर काफी पुराना हो गया है, जो सही से काम नहीं करता है. इसके अलावा यहां की कुरसी टूटी हुई है और दीवार से पानी रिसता है. फोन भी पुराने पड़ चुके हैं, जिससे बातचीत में भी परेशानी होती है.
वहीं, यहां लगा सूचना पट भी काफी छोटा है. मालूम हो कि यह सूचना पट जुगाड़ तकनीक से लगा हुआ है. इसे टीटीई ने अपने पैसे लगा कर खरीदा है. इस पर लिखने के लिए इंक से लेकर अन्य सामान भी उन्हें खुद ही खरीदना पड़ता है. रेलवे के अधिकारियों की ओर से पूछताछ कार्यालय को दुरुस्त करने की बात कही गयी थी, लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है.
कई माह से खराब है हटिया पूछताछ कार्यालय का एनटीइएस
हटिया स्थित पूछताछ कार्यालय का नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पिछले कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है. यही कारण है कि यहां से यात्रियों को ट्रेन के आने-जाने के संबंध में सूचना सही से नहीं मिल पा रही है. कई बार इस संबंध में अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है.
बावजूद इसके आज तक इसे ठीक नहीं किया जा सका है. दीगर है कि हटिया स्टेशन के बगल में ही मंडल कार्यालय है फिर भी किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं हो पाया है. मंडल के वरीय वाणिज्यिक प्रबंधक नीरज कुमार ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि जितना जल्द हो सके, इन समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version