23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

4.30 PM गिरिडीह में नक्सली टेना मुर्मू गिरफ्तार, जेल भेजा गया. 4.0 PM सडक निर्माण विभाग ने हाइकोर्ट में हलफनामा देकर कहा रोड निर्माण के लिए नहीं काटेंगे पेड 2.15 PM गुमला जिले के चैनपुर थाना के कटकाही इलाके में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड. माओवादी कमांडर प्रसाद उर्फ अशोक जी के पकडे जाने […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
4.30 PM

गिरिडीह में नक्सली टेना मुर्मू गिरफ्तार, जेल भेजा गया.

- Advertisement -
4.0 PM

सडक निर्माण विभाग ने हाइकोर्ट में हलफनामा देकर कहा रोड निर्माण के लिए नहीं काटेंगे पेड

2.15 PM

गुमला जिले के चैनपुर थाना के कटकाही इलाके में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड. माओवादी कमांडर प्रसाद उर्फ अशोक जी के पकडे जाने की सूचना. डीजीपी चैनपुर पहुंचने वाले हैं.

01 : 39 PM

धनबाद के कोयला भवन में उग्र ग्रामीण हथियार के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीण जमीन के बदले नौकरी की मांग कर रहे हैं.

11: 40 AM

रांची के तमाड़ इलाके से पुलिस ने माओवादी समर्थक सोमरा मुंडा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लेवी के 30 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किये है.

11 : 05 AM

खूंटी : दीनबंधु पातर उर्फ लावा मुंडा को आज जेल भेज दिया गया है. वह भाकपा माओवादी ग्रुप का प्लाटून कमांडर है. लावा मुंडा को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने आवेदन दिया है.

10 : 30 AM

रांची के रातू रोड इलाके में पिस्का मोड़ के पास आज सुबह करीब पांच बजे एक दुर्घटना हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक टेंपो लदा ट्रक एक रॉड से लदे ट्रक से भिड़ गया हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

08 :30 AM

राज्य में कक्षा छह से आठ में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया आज से शुरू होगी. मानव संसाधन विकास विभाग ने नियुक्ति के संबंध में सभी जिलों को निर्देश भेजा दिया है. कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए कुल 43,128 अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए हैं.

08 :15 AM

रांची : मधु उत्पादन पर कार्यशाला दिव्यायन मोरहाबादी में दिन के 10:30 बजे से.

08: 00 AM

रांची : पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम आरएलएसवाइ उच्च विद्यालय कोकर में दिन के 11 बजे से

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें