22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

57 साल के पारा शिक्षकों की होगी नियुक्ति

रांची: राज्य सरकार ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 में दूसरे संशोधन को अपनी स्वीकृति दे दी है. मानव संसाधन विकास विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दे दी है. इस संशोधन के तहत कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग झारखंड सरकार द्वारा तृतीय कोटि के पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित उम्र सीमा […]

रांची: राज्य सरकार ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 में दूसरे संशोधन को अपनी स्वीकृति दे दी है. मानव संसाधन विकास विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दे दी है. इस संशोधन के तहत कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग झारखंड सरकार द्वारा तृतीय कोटि के पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित उम्र सीमा में सात वर्ष की छूट दी गयी है.

उम्र सीमा में छूट मिलने से लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों के नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 में सभी कोटि के पारा शिक्षक के लिए अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गयी है.

पारा शिक्षकों को भी निर्धारित उम्र सीमा में सात वर्ष की छूट दी गयी है. ऐसे में अब 57 वर्ष तक के पारा शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा कर सेकेंगे और स्थायी शिक्षक बन सकेंगे. 60 वर्ष में शिक्षक सेवानिवृत्त होंगे. उम्र सीमा में छूट कक्षा एक से पांच व छह से आठ दोनों वर्ग की नियुक्तियों में दी जायेगी. उम्र सीमा में छूट एक अवसरीय है. शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी उम्र सीमा में छूट देने की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थियों का कहना था कि वर्ष 2013 की शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर नियुक्ति की जा रही है. जबकि नियुक्ति की उम्र सीमा अगस्त 2015 निर्धारित की गयी है.
इससे काफी संख्या में शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी नियुक्ति में शामिल होने से वंचित हो जायेंगे. अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए सरकार ने उम्र सीमा में सात वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया. राज्य में कक्षा एक से पांच व छह से आठ में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू है. नियुक्ति जिला स्तर पर हो रही है. नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. हिंदी सहायक शिक्षक के साथ-साथ उर्दू शिक्षकों की भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. कक्षा एक से पांच में चार जुलाई तक व छह से आठ में नौ जुलाई तक आवेदन जमा लिया जायेगा. कक्षा एक से पांच के लिए चयनित शिक्षकों को 15 अगस्त को व छह से आठ के शिक्षकों को 31 अगस्त को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें