मॉडल ने किया रांची के आर्किटेक्ट पर केस
रांची/ धनबाद: प्रेम संबंध में धोखा खाये रांची का एक आर्किटेक्ट धनबाद की मॉडल के फोटो फेसबुक पर अपलोड कर उसे परेशान कर रहा है. मॉडल के साथ अपनी अंतरंगता की दर्जनों फोटो वह अपनी फेसबुक पर एक वर्ष से डाल कर उसे परेशान कर रहा है. मॉडल के परिजन व सगे संबंधियों को भी […]
रांची/ धनबाद: प्रेम संबंध में धोखा खाये रांची का एक आर्किटेक्ट धनबाद की मॉडल के फोटो फेसबुक पर अपलोड कर उसे परेशान कर रहा है. मॉडल के साथ अपनी अंतरंगता की दर्जनों फोटो वह अपनी फेसबुक पर एक वर्ष से डाल कर उसे परेशान कर रहा है. मॉडल के परिजन व सगे संबंधियों को भी लगातार फोन कर रहा है.
मॉडल को फोन कर धनबाद से उठा ले जाने की धमकी दी जा रही है. मामले में उक्त मॉडल ने बुधवार को एसपी से मिलकर शिकायत की. एसपी के आदेश पर धनबाद थाना में मॉडल की शिकायत पर रांची बूटी रोड रानी चिल्ड्रेन स्कूल के सामने रहनेवाले आर्किटेक्ट के खिलाफ केस दर्ज की गयी है. मॉडल की ओर से दिये गये आवेदन में आरोप है कि आरोपी आर्किटेक्ट दर्जन भर फोन नंबरों से फोन कर उसे धमकी दे रहा है. अश्लील बातें कर रहा है. मॉडल का आरोप है कि उसकी फेसबुक आइडी हैक कर ली गयी है. फरजी आइडी बनाकर फेसबुक में पर्सनल फोटो डाले जा रहे हैं. इससे समाज व रिश्तेदारों के बीच उसकी बदनामी हो रही है.
संपर्क के सभी लोगों को फोन कर मेरे बारे में गलत बातें कही जा रही है. पुलिस का करीबी बताकर कुछ नहीं होने बात कह उठा ले जाने की धमकी दी गयी है. पुलिस संबंधित फोन नंबरों की जांच कर रही, जिससे मॉडल को धमकी दी जा रही है. पुलिस ने मॉडल से पूछताछ की है. उसने मामले में पूरी जानकारी पुलिस को उपलब्ध करा दी है.