सभी के लिए 365 दिन उपलब्ध रहूंगा : सिंह

रांचीः बिकास सिंह टीम के सदस्यों की बैठक में टीम के ब्रोशर का अनावरण किया गया. बैठक में रातू रोड तथा पंडरा के व्यवसायियों के साथ जनसंपर्क बनाने की योजना बनायी गयी. बिकास सिंह ने टीम से कहा कि वे 365 दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. सदस्यों ने दिनभर जनसंपर्क भी चलाया. ये हैं टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 4:16 AM

रांचीः बिकास सिंह टीम के सदस्यों की बैठक में टीम के ब्रोशर का अनावरण किया गया. बैठक में रातू रोड तथा पंडरा के व्यवसायियों के साथ जनसंपर्क बनाने की योजना बनायी गयी. बिकास सिंह ने टीम से कहा कि वे 365 दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.

सदस्यों ने दिनभर जनसंपर्क भी चलाया. ये हैं टीम की प्राथमिकताएं : विभागों में प्रशासनिक सुधार कराना, होटल व टूरिज्म को बढ़ावा देना, रिंग रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर, लोहा मार्केट, थोक कपड़ा मार्केट, बिल्डिंग मेटरियल मार्केट आदि स्थापित कराना, विशेष राज्य का दरजा, खुदरा व्यापार में विदेशी पूंजी निवेश का विरोध, फूड सेफ्टी एक्ट को सरल बनाना, आयातित खाद्यान्न पर बाजार समिति शुल्क हटवाना, कृषि बाजार समिति को भंग कराना, कर-कानून का सरलीकरण व नये करों का विरोध, मोटर पार्ट्स, प्लाइवूड, कंक्रीट स्लीपर पर वैट की दर पड़ोसी राज्यों के समक्ष बनाना, पुलिस रिफॉर्म लागू कराना, सड़क, बिजली, पानी व रेलवे आदि आधारभूत संरचना को मजबूत कराना, मास्टर प्लान को लागू करवाना, बड़े औद्योगिक संगठनों के साथ चेंबर को जोड़ना, राज्यस्तरीय उद्योग व्यापार महासम्मेलन आयोजित करना, व्यवसायियों व उद्यमियों की क्षमता विकास के लिए सेमिनार व प्रशिक्षण शिविर लगवाना, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना, झारखंड के लघु उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करना, बचे कार्यो को पूरा करना आदि.

Next Article

Exit mobile version