रांचीः कांग्रेस सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि राज्य में पिछले 13 वर्षो से लूट का शासन रहा है. राज्य को बचाने के लिए कांग्रेस ने यहां सरकार बनाने की पहल की. कांग्रेस की सरकार में भागीदारी है, लेकिन जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा. कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता आम लोगों के लिए कार्य करे. श्री सहाय रविवार को राजधानी में महानगर कांग्रेस द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला सह सम्मेलन में बोल रहे थे.
श्री सहाय ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह समाज को तोड़ने का काम कर रही है. आरएसएस के एजेंडा को भाजपा आगे बढ़ाने का काम कर रही है. देश का मिजाज धर्मनिरपेक्ष है. यहां की जनता नरेंद्र मोदी को स्वीकार नहीं करेगी. मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता हमारी पूंजी है. जनता के हक के लिए कार्यकर्ता काम करें. महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि एक अक्तूबर को कांग्रेस कार्यकर्ता जन समस्याओं को लेकर समाहरणालय का घेराव करेंगे. दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर राजधानी में प्रभात फेरी और गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन में स्टीफन मरांडी, अनादि , प्रदीप तुलस्यान, लाल किशोर नाथ शाहदेव, कुमार राजा, शहबाज अहमद, राजेश कुमार सन्नी, उदय शंकर ओझा, विनय सिन्हा दीपू, विजय साहू, अजय शर्मा, अजय जैन, अरुण श्रीवास्तव, सुनील सिंह, सुधीर सिंह, दिनेश लाल, बबलू शुक्ला, रणविजय सिंह, अजय राय, शशिभूषण सिंह, प्रो विनोद सिंह, ज्योति सिंह मथारू, योगेंद्र सिंह बेनी, सुरेंद्र साहू, जगदीश साहू, हीरालाल साहू, रतन श्रीवास्तव, कामता उपाध्याय, अजय सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया.