रांचीः निफ्ट और आइएसआइ सिक्यूरिटी एजेंसी के विवाद में 43 सिक्यूरिटी गार्डो का वेतन चार माह से फंसा हुआ है. इनकी स्थिति दयनीय हो गयी है. परिवार चलाने के लिए इन्हें कर्ज लेना पड़ रहा है. इसके बावजूद निफ्ट परिसर में एजेंसी के माध्यम से तैनात गार्ड अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं.
इधर निफ्ट प्रबंधन ने सिक्यूरिटी गार्ड का वेतन भुगतान नहीं करने पर करार रद्द करने के लिए एजेंसी को नोटिस भेजा है. छह अक्तूबर को इसकी अवधि पूरी हो जायेगी. इसके बाद सिक्यूरिटी गार्ड कहीं के नहीं रहेंगे. सिक्यूरिटी एजेंसी का कहना है कि प्रबंधन की ओर से एग्रीमेंट के तहत राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसी वजह से सिक्यूरिटी गार्ड का वेतन फंसा हुआ है.