देव ज्योति बनर्जी कीसेवा के कायल हैं हज यात्री

रांचीः देव ज्योति बनर्जी अंडमान-निकोबार के पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर स्टेशन मैनेजर हैं. श्री बनर्जी को पिछले तीन वर्षो से हज यात्र के दौरान व्यवस्था सुचारु बनाने के लिए रांची एयरपोर्ट पर तैनात किया जाता रहा है. पिछले वर्ष नवंबर में इनका तबादला रांची से पोर्ट ब्लेयर कर दिया गया था. कार्य के प्रति निष्ठा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 4:33 AM

रांचीः देव ज्योति बनर्जी अंडमान-निकोबार के पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर स्टेशन मैनेजर हैं. श्री बनर्जी को पिछले तीन वर्षो से हज यात्र के दौरान व्यवस्था सुचारु बनाने के लिए रांची एयरपोर्ट पर तैनात किया जाता रहा है. पिछले वर्ष नवंबर में इनका तबादला रांची से पोर्ट ब्लेयर कर दिया गया था. कार्य के प्रति निष्ठा, लगन और मानवता की सेवा बनर्जी से सीखने योग्य है. काम के धुनी हैं, रात-दिन लगे हैं.

हजारों की संख्या में हज यात्री जाते हैं, उनकी हर सुविधा का ख्याल श्री बनर्जी रखते हैं. इनके कार्य को देखते हुए इस वर्ष भी एयर इंडिया प्रबंधन ने हज यात्र के दौरान व्यवस्था संभालने की जिम्मेवारी दी है. श्री बनर्जी हाजियों के बोर्डिग, चेकिंग, कस्टम, सिक्युरिटी सहित दूसरी परेशानी को दूर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. हज कमेटी के मौलाना कुतुबुद्दीन भी उनकी सेवा के कायल हैं. मौलाना ने ही उनके कार्य को देखते हुए एयर इंडिया प्रबंधन से श्री बनर्जी को रांची बुलाने का आग्रह किया था. प्रबंधन ने मौलाना की बात मान ली.

कुतुबुद्दीन कहते हैं : एयर इंडिया का शुक्रगुजार हूं, हमारी बातें मान ली गयी हैं. बनर्जी अपने काम को इबादत समझ कर करते हैं. एयर पोर्ट से मिली सूचना के मुताबिक श्री बनर्जी द्वारा अब तक भेजे गये हज यात्रियों को जेद्दा में रिजेक्ट नहीं किया गया है. उनके इस सेवा के कारण ओडिशा सहित अन्य प्रदेश के लोग रांची से ही हज यात्र करने का आवेदन देते है. विमान की व्यवस्था करने में भी उनका अहम योगदान रहा है.

Next Article

Exit mobile version